मित्रों नमस्कार मैं धीरज कुमार श्रीवास्तव आज आप सभी के समक्ष अपने ब्लॉग Dheerajpowerofthink ( धीरज विचार की शक्ति ) में उपस्थित हुआ हूँ और यहाँ मैं आप सभी के साथ अपने विचारों का आदान प्रदान करूँगा जी हाँ और मैं आशा करता हूँ की आप सभी सदस्यों का साथ और आपके विचारों का सहयोग मिलेगा । यहाँ हम सभी प्रकार के विषय में चर्चा करेंगे अपने लेख और आपके प्रतिउत्तर के साथ। मुझे लिखने की रूचि है जिसका प्रयोग करते हुए मैं यहाँ अपने मन की हर वो बात आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास करूँगा जो हमारे और हमारे जीवन शैली में कुछ परिवर्तन ला पाने के लिए उपयुक्त होंगे और आप सभी के सहयोग और विचारों का भी मैं तहेदिल से स्वागत करता हूँ ताकि मेरे ज्ञान और विकास में आपका विशेष महत्व हो क्योंकि सीखना एक प्रक्रिया है जो जीवन के आरम्भ से जीवन के अंत तक स्वतः ही चलता रहता है और मुझे आप सभी के विचारों और अनुभवों से सिखने के लिए बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। तो एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग में और क्योंकि मैंने आज का दिन (२१/०२/२०२० दिन शुक्रवार *महा शिव रात्र...