Skip to main content

अपनी औकात बना लो क्योंकि दुनिया आपकी औकात दिखाने की ताक में हमेशा तैयार है ।

मेरे दोस्त अगर आप आज कुछ भी हो तो अच्छी बात है क्योंकि कुछ होना ही काफी है ये इसलिए नहीं कि आप कुछ हो बल्कि इसलिए क्योंकि कुछ लोग आपके कुछ न होने की फिराक में होंगे जो आपको आपकी औकात दिखाने के लिए ही इस दुनिया में पैदा हुए हैं ऐसा मान लिया जाए तो गलत नहीं होगा ।
तो मेरे दोस्तों वैसे तो मैं बात ज्यादा नहीं करता पर मुड़ अच्छा हो तो मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरी बात सुन रहा है मेरा मतलब पढ़ भी रहा है कि नहीं तो आज का ज्ञान यही है कि आपको अभी के अभी अपनी औकात बनानी है जी बिल्कुल अभी के अभी, अब आप सोचोगे अभी कैसे तो बात बिलकुल साफ है अगर आप कुछ करते हैं तो आपकी कीमत तो है पर अगर निकम्मे हैं तो भी अपनी औकात बनानी तो पड़ेगी ।
तो एक काम करते हैं आप अभी मतलब पढ़ते हुए भी या पढ़ने के बाद भी एक डायरी या पेपर में अपनी औकात लिख लो और उसमें आज का Date डाल के अपना दस्तखत कर दो ।
बस उसका मतलब आपको पता होना चाहिए कि आप की कीमत क्या है और मेरे दोस्त खुद से ज्यादा अपनी कीमत कोई नहीं जान सकता ये बात हमेशा याद रखना ।
इसके आगे का पेज मैं जल्दी ही डालूंगा पेज अधूरा होना भी इसलिए जरूरी है ताकि उत्सुकता बनी रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

विचार सम्मलेन में आपके और मेरे अंतर्मन के साथ आप सभी का स्वागत है।

मित्रों नमस्कार मैं धीरज कुमार श्रीवास्तव आज आप सभी के समक्ष अपने ब्लॉग Dheerajpowerofthink   ( धीरज विचार की शक्ति ) में उपस्थित हुआ हूँ और यहाँ मैं आप सभी के साथ अपने  विचारों का आदान प्रदान करूँगा जी हाँ और मैं आशा करता हूँ की आप सभी सदस्यों का साथ और आपके विचारों का सहयोग मिलेगा । यहाँ हम सभी प्रकार के विषय में चर्चा करेंगे अपने लेख और आपके प्रतिउत्तर के साथ। मुझे लिखने की रूचि है जिसका प्रयोग करते हुए मैं यहाँ अपने मन की हर वो बात आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास करूँगा जो हमारे और हमारे जीवन शैली में कुछ परिवर्तन ला पाने के लिए उपयुक्त होंगे और आप सभी के सहयोग और विचारों का भी मैं तहेदिल से स्वागत करता हूँ ताकि मेरे ज्ञान और विकास में आपका विशेष महत्व हो क्योंकि सीखना एक प्रक्रिया है जो जीवन के आरम्भ से जीवन के अंत तक स्वतः ही चलता रहता है और मुझे आप सभी के विचारों और अनुभवों से सिखने के लिए बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।  तो एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग में और क्योंकि मैंने आज का दिन (२१/०२/२०२० दिन शुक्रवार *महा शिव रात्र...