मेरे दोस्त अगर आप आज कुछ भी हो तो अच्छी बात है क्योंकि कुछ होना ही काफी है ये इसलिए नहीं कि आप कुछ हो बल्कि इसलिए क्योंकि कुछ लोग आपके कुछ न होने की फिराक में होंगे जो आपको आपकी औकात दिखाने के लिए ही इस दुनिया में पैदा हुए हैं ऐसा मान लिया जाए तो गलत नहीं होगा ।
तो मेरे दोस्तों वैसे तो मैं बात ज्यादा नहीं करता पर मुड़ अच्छा हो तो मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरी बात सुन रहा है मेरा मतलब पढ़ भी रहा है कि नहीं तो आज का ज्ञान यही है कि आपको अभी के अभी अपनी औकात बनानी है जी बिल्कुल अभी के अभी, अब आप सोचोगे अभी कैसे तो बात बिलकुल साफ है अगर आप कुछ करते हैं तो आपकी कीमत तो है पर अगर निकम्मे हैं तो भी अपनी औकात बनानी तो पड़ेगी ।
तो एक काम करते हैं आप अभी मतलब पढ़ते हुए भी या पढ़ने के बाद भी एक डायरी या पेपर में अपनी औकात लिख लो और उसमें आज का Date डाल के अपना दस्तखत कर दो ।
बस उसका मतलब आपको पता होना चाहिए कि आप की कीमत क्या है और मेरे दोस्त खुद से ज्यादा अपनी कीमत कोई नहीं जान सकता ये बात हमेशा याद रखना ।
इसके आगे का पेज मैं जल्दी ही डालूंगा पेज अधूरा होना भी इसलिए जरूरी है ताकि उत्सुकता बनी रहे ।
Comments
Post a Comment